Sunday, 29 May 2016

गोल्डन बाबा 11 किलो सोना पहन पहुंचे पुलिस सुरक्षा मांगने

मध्य प्रदेश उज्जैन महाकुंभ से हरिद्वार जा रहे जूना अखाड़ा के महंत बाबा गोल्डन पुरी सुरक्षा की मांग को लेकर आगरा एसएसपी के ऑफिस पहुंच गए। इस दौरान गोल्डन बाबा ने करीब 11 किलो सोने के गहने पहन रखे थे। गोल्डन बाबा ने आगरा एसएसपी से मांग की कि उनके काफिले में भगवान की बहुमूल्य मूर्तियों के अलावा सोने के मुकुट और आभूषण हैं इसलिए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
एसएसपी आगरा डॉ प्रीतिंदर सिंह ने बाबा की मांग को ध्यान मैं रखते हुए उन्हें आगरा परिक्षेत्र मैं पूर्ण सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।
वहीं गोल्डन बाबा ने पत्रकारों को बताया कि वो वर्ष 1972 से अपने शरीर पर सोना पहन रहे हैं। ये स्वर्ण आभूषण ही उनके ईष्ट देवता हैं जिन्हें पहनकर उन्हें सुख की अनुभूति होती है। इस समय वह अपने शारीर पर लगभग साढ़े 15.5 किलो सोना पहने हुए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बाबा को आगरा परिक्षेत्र मे पूर्ण सुरक्षा देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बाबा को सुरक्षित भेजने का इंतजाम किया जाएगा। बाद में बाबा अपनी कार में बैठकर वहां मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए रवाना हो गए।
Posted by: TNN Desk