Showing posts with label khandwa. Show all posts
Showing posts with label khandwa. Show all posts

Monday, 10 July 2017

MITS GAWALIOR GOLD MEDAL AWARD 9 JULY 2017

गुरू पूर्णिमा अवसर पर एमआईटीएस कॉलेज ग्वालियर मेें चेयरमेन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए। इस अवसर पर शुभांगी श्रुति बांकुरा को माधवराव सिंधिया अवार्ड से सम्मानित किया गया।


Wednesday, 5 October 2016

खंडवा में इंदिरासागर के बैकवाटर से सटे छाल्पीखुर्द गांव के किसानों का दर्द



संदीप सोनी | बीड़ (खंडवा)

इंदिरासागर के बैकवॉटर में डूबा छाल्पीखुर्द गांव का दो किमी लंबा रास्ता। खड़ी फसल की कटाई और ढुलाई के
लिए खेतों में जाना भी जरूरी। करीब 4 से 5 फीट गहरे और जोखिमभरे बैकवॉटर से गुजरने के लिए कोई साधन भी नहीं, तो ऐसे में भैंस और बैलों की पूंछ ही सही। यह नियति बन गई है इस गांव के किसानों की।
क्योंकि खेतों तक पहुंचने के लिए यही एकमात्र रास्ता है। किसान कहते हैं बैकवॉटर के डर से खेती करना छोड़ तो दे तो भूखों मरने की नौबत आ जाए। पांच साल से रास्ता ऊंचा करने और खेतों की जमीन को डूब
में शामिल कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई अब तक नहीं हुई।

Tuesday, 6 September 2016

KHANDWA PRESS NOTE:- मीनाताई ठाकरे की पुण्यतिथि मनाई

खंडवा। शिवसेना के पितृ पुरूष बाल ठाकरे की धर्म पत्नि मीनाताई की पुण्यतिथि पर जिले भर में श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतु कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नगर के चीराखदान क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर के पास शिवसैनिकों ने सुंदरकांड का पाठ किया एवं मीनाताई को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

KHANDWA PRESS NOTE:- सम्मान के उतर में दिया मार्गदर्शन

Khandwa.  छैगाँवमाखन स्थित शा.पो.मैं.बालक छात्रावास में संतुलन समाज सेवा समिति द्वारा सेवा निवृत 15 शिक्षको को राष्ट्र निर्माता सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधार्थियो द्वारा व समिति के सदस्यों ने शिक्षको का सम्मान कराटे हुए उन्हें श्रीफल,सम्मान पत्र,और पुष्प भेंट किये ।

Monday, 5 September 2016

KHNADWA GOVT NEWS:योजना का समय पर लाभ न देने पर हरसूद बी.एम.ओ. को कारण बताओ नोटिस

खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत नागरिकों को चिन्हित सेवाएं समय सीमा में उपलब्ध कराने की गारंटी प्रदेष सरकार ने दी हैं। इस अधिनियम के तहत जो अधिकारी नागरिकों को समय सीमा में सेवाएं उपलब्ध नहीं कराते हैं, उन्हें 250 रूपये प्रतिदिन के मान से अर्थदण्ड से दण्डित किये जाने का प्रावधान भी इस अधिनियम में किया गया हैं। उल्लेखनीय हैं कि हरसूद के विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री महेष जैन ने ग्राम भराडी रैयत निवासी नेकराम को प्रसूति सहायता योजना का लाभ देने में देरी की, जिस पर कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने बी.एम.ओ. डॉ. जैन को कारण बताओ नोटिस जारी कर 2 दिवस में जवाब चाहा हैं। जवाब संतोषप्रद न पाये जाने की स्थिति में डॉ. जैन पर अधिनियम के तहत अर्थदण्ड आरोपित किया जायेगा।

Saturday, 3 September 2016

KHANDWA GOVT NEWS: युवा अपना लक्ष्य खुद तय करें-कलेक्टर श्रीमती स्वाति नायक

खण्डवा 3 सितम्बर 2016 - व्यक्ति के जीवन की सही दिषा उसकी युवा अवस्था में ही तय होती है।  विद्यार्थी अपना लक्ष्य खुद तय करें कि उन्हें क्या करना है। विद्यार्थी देष का भविष्य हैं , देष के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है। यह बात कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने शनिवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज में शपथ विधि समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।

Tuesday, 30 August 2016

KHANDWA PRESS NOTE डा. निकम को दी श्रद्धांजलि

खंडवा (नि.प्र.):- भा.ज.पा. नेता, लोकतंत्र सेनानी डा.पुण्डलिकराव निधन पर पोस्टमेन कालोनी मे एक षोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमे सभी राजनैतिक संगठनो, सामाजिक संस्थाओ एवं कर्मचारी युनियन नेताओ ने उनके निवास पर आयोजित षोक सभा मे श्रद्धांजलि अर्पित की। बिषप डा. दुरईराज भी श्रद्धासुमन करने पहुंचे।

Sunday, 21 August 2016

Burhanpur news- कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के नेतृत्व में जम्बूपानी पहुंची तिरंगा यात्रा

बुरहानपुर। प्रधानमंत्री मा.नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों और मुख्यमंत्री मा.शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा क्रियान्वित योजना से संभव होकर आजादी के 70वें वर्ष में जम्बूपानी के ग्रामीणों को रात्रि मंे अंधेरे से आजादी मिल सकी हैै।
    यह बात क्षेत्रिय विधायक एवं प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कही। ज्ञात रहे जम्बूपानी बुरहानपुर जिले का सबसे दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्र में ऊंचाई पर बसा ग्राम है। जहां अभी-अभी इसी माह में ही बिजली-विद्युत व्यवस्था का संचालन प्रारंभ हो सका है।

Saturday, 20 August 2016

खंडवा के साहित्यकार डॉ.परिहार को अखिल भारतीय साहित्य अकादमी पुरस्कार

खंडवा. साहित्य अकादमी ने शुक्रवार को वर्ष 2013 एवं 2014 के अखिल भारतीय एवं प्रादेशिक पुरस्कारों की घोषणा की। खंडवा के साहित्यकार डॉ.श्रीराम परिहार को अखिल भारतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।

Thursday, 18 August 2016

India Post Payments Bank receives certificate of incorporation

भारतीय डाक भुगतान बैंक लिमिटेड को बैंकिंग लायसेंस मिल गया है। कंपनी 2017 सितंबर तक पूरे देश में बैंकिंग व्यवसाय में अपना कदम रख लेगी। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार आईपीपीबी को रजिस्ट्रार से निगमन प्रमाण मिलने के साथ ही भारतीय डाक भुगतान बैंक लिमिटेड के लिए  बोर्ड गठित होने की संभावना शीघ्र है।
-Source www.jaishreedadajiworldnews.com

Tuesday, 16 August 2016

khandwa news- नर्मदा जल सवा पैसे प्रति लीटर ?

खंडवा में नर्मदा जल सवा पैसे प्रति लीटर मिलेगा , ये बात महापौर सुभाष कोठारी ने मंगलवार दोपहर नागचून पर नगर निगम द्वारा आयोजित जलदेवी पूजा और सहभोज कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय के सामने कही।

प्रति व्यक्ति प्रति दिन पानी खपत 135 लीटर होती है विश्वा की DPR के अनुसार, तो लगभग 50 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति माह पानी के देने बढ़ेंगे, जो कि स्पष्ट तौर पर खंडवा की जनता को मारने जैसा है । वही विश्वा की बार बार पाइपलाइन टूटना और उस कार्यवाही न होना भी महापौर का विश्वा प्रेम दर्शाता है ।

khandwa news- धूमधाम से निकली कावड यात्रा

खंडवा । श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शहर की सुख-शांती एवं विकास की मनोकामना को लेकर शिवशक्ति कावड गांधी भवन से प्रारंभ हुई जो की इतवारा बाजार स्थित महादेवगढ पर सम्पन्न हुई इस यात्रा में केदारनाथ से लाया गया गंगाजल महादेवगढ के शिवजी को चढाया गया । यात्रा का विभिन्न स्थानों पर शहरवासीयों द्वारा स्वागत किया गया। धूमधाम से निकाली गई कावड यात्रा में कांग्रेस नेता परमजीतसिंह नारंग, आलोक सिंह रावत, रिंकू सोनकर, विनोद यादव, अमित मिश्रा, लव जोशी, प्रितेश जैन, विशाल जैन, विशाल सोनी, ओम सिलावट, कपूर साहब, देवेन्द्र थीटे, सुरेश शिवा पंवार, अजय निरज, प्रमोद फुलमाली एवं अखिलेश बावनिया सहित सैकडो कांग्रेसजन उपस्थित थें।

-Posted By jaishreedadajiworldnews.com

Monday, 15 August 2016

khandwa govt. news-मंत्री कुॅंवर श्री विजय शाह ने किया ध्वजारोहण

खण्डवा 15 अगस्त,2016 - जिलेे में 70 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम खंडवा के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में हुआ। कार्यक्रम में प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री कॅंुवर श्री विजय शाह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल के साथ परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। मंत्री श्री शाह ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। उन्होंने इस दौरान रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत मंे सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरूस्कृत व सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, महापौर श्री सुभाष कोठारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हसीना बाई भाटे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, न्यायाधीषगण, व अधिकारी तथा बड़ी संख्या मंे स्कूली विद्यार्थी व नगरवासी भी मौजूद थे।

Thursday, 11 August 2016

नोटिफिकेशन जारी होगा तो पुरजोर विरोध करेगी आम आदमी पार्टी

शहर में 225 किलोमीटर पेयजल पाइपलाइन डाले जाने के लिए सोमवार 8 अगस्त को गौरीकुंज में भूमिपूजन किया गया । दावा किया जा रहा है कि पाइपलाइन डालने का काम एक साल में पूरा हो जायेगा ।

विश्वा के लिए महापौर का कथन की विश्वा को हम पानी पिला देंगे, सुनने में काफी अच्छा था, लेकिन विगत छः माह में जिस तरह से पाइपलाइन टूटी और पूरा शहर पानी की किल्लत झेल रहा था तब महापौर जी को विश्वा को पानी पिलाना याद क्यों नहीं आया ।

csp से आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग

तीन दिन पूर्व शहर के घासपुरा में वकील श्री फिदवि के घर हुई डकैती और हमले में घायल हुवे वरिष्ठ अधिवक्ता श्री फिदवि से आज शाम 5 बजे अधिवक्ता श्री मोहन गंगराड़े,देवेन्द्र सिंह यादव,विजय चौधरी,जितेंद्र राउत,अजय मालवीय,रविन्द्र पंवार,गुप्तेश्वर सोनी,एम्. जुबेर खान,शाकिर खान व् अन्य ने उनके घर घासपुरा पहुँच कर मुलाकात की और उनके हाल-चाल पूछे।
गनी वकील साहब ने अपनी आप बीती अधिवक्ताओ को बताई।
आक्रोशित अधिवक्ताओ ने पूर्व से उपस्थित नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस. एन. तिवारी से चल रही पुलिस कार्यवाही की जानकारी ली और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरप्तार करने की मांग की।
-Postaed By www. jaishreedadajiworldnews.com

Friday, 5 August 2016

Kishore Kumar - " अमर गायक किशोर कुमार " के जन्मदिन पर खुलकर वकीलो ने उनकी स्मृति में गाये गीत...

किशोर कुमार के जन्मदिन पर पहली बार वकीलो ने भी किशोर दा को याद कर उनका जन्मदिन धूमधाम से अधिवक्ता संघ के प्रमुख हाल में मनाया।
              वकीलो को यह सरप्राइज अवसर दिया अधिवक्ता मोहन गंगराड़े ने, उन्होंने और उनके साथियो ने पहले से ही चुपचाप सारी तैयारी की हुई थी, दोपहर 4 बजे करीब जब लगभग सारे वकील अपने अपने कार्यो से विरत हुवे ही थे कि अधिवक्ता गंगराड़े और उनके साथियो ने बार हाल में लाऊड स्पीकर पर आयोजन की जानकारी देते हुवे सभी अधिवक्ताओ को आमंत्रित किया, और देखते देखते पूरा हाल वकीलो से भर उठा और गीतों से समा बंध उठी।

Wednesday, 3 August 2016

Khandwa news : सिंगाजी ताप विद्युत ग्रह-2,करोडो डुबोने की तैयारी में सरकार

भोपाल : सिंगाजी ताप विद्युत् गृह चरण-2 में मध्य प्रदेश की आम जनता के 18,000 करोड़ रूपये डुबोने की तैयारी हो रही है. सिंगाजी ताप विद्युत् गृह चरण-1 में 8,000 करोड़ लगाने के बाद गत 5 माह से यह महंगे कोयले के कारण लगभग बंद पड़ा है, ऐसे में बिना जरुरत के चरण-2 बना कर प्रदेश की जनता के 18,000 करोड़ रूपये डूब जायेंगे. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) द्वारा टेंडर पर आपत्ति करने के बावजूद लार्सन एंड टुब्रो कंपनी को ठेका दे दिया गया. आम आदमी पार्टी ने आज राज्यपाल को पत्र लिखकर मांग की है कि इस सम्बन्ध में उच्च स्तरीय जाँच की जाये, और मध्य प्रदेश की जनता के 18,000 करोड़ रूपये बचाने के लिए इस परियोजना को रद्द किया जाये.

Monday, 1 August 2016

KHANDWA NEWS -परिवार में अकेली रह गई मां, पुत्र का समाजसेवियों ने किया अंतिम संस्कार

खंडवा। एक वर्ष पूर्व अपने पति की हत्या हो जाने से शारीरिक रूप से कमजोर हुए ग्राम देलवाड़ा की मुझलो बाई पति छग्गू मानसिक रूप से पीडि़त होकर विगत दिनों अपने आठ वर्षीय पुत्र राधेश्याम के साथ खंडवा पहुंची और पुत्र की तबीयत खराब होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसके पुत्र की मृत्यु हो गई। अकेली रह जाने के कारण मुझलो बाई अपने आपको असहाय समझकर और ज्यादा दुखी हो गई और अपने मृत पुत्र को छोड़कर चली गई। समाजसेवी मुख्त्यार मनिहार एवं सुनील जैन के सहयोग से स्टेशन पर घूम रही इस महिला को सीड्स संस्था की अनिता सिंह चौहान के आश्रम पहुंचाया गया 

Sunday, 31 July 2016

Khandwa news-बी-ग्रुप के ऑडिशन में 26 प्रतिभागियों का चयन

खंडवा। पल-पल दिल के पास तुम रहती हो, तेरे जैसे यार कहां, मेरी भीगी-भीगी पलकों, जिया-जिया रे, घुंघरू की तरह बजता ही, मुस्कुराने की वजह तुम, रिमझिम गिरे सावन, हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में जैसे शानदार नगमों की प्रस्तुति किशोर दा के माता-पिता की याद में बना गौरीकुंज सभागृह तालियों से गूंज उठा। 5 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं ने किशोर, मुकेश, मो. रफी एवं लता के गाए गीतों के साथ अन्य गायकों के गीत गाए तो निर्णायक भी हतप्रभ रह गए और मार्क देने में भी उन्हें सोचना पड़ा।

Khandwa news Political-देश, राष्ट्र और जनता की सेवा ही हमारा ध्येय हो - शैलेन्द्र बरूआ

खंडवा। आज के युग में संगठन ही सर्वोपरि है। संगठन के माध्यम से ही हम हर कार्य में सफलता पा सकते हैं। भाजपा में कार्यकर्ता ही पार्टी की पंूजी है, इन्हीं कार्यकर्ताओं की मेहनत और सक्रियता से हमने प्रदेश के साथ ही केंद्र में भी सफलता पाई है। हमारी पार्टी के संगठन में ही अभ्यास वर्ग की परंपरा है जिसके माध्यम से छोटे से लेकर बड़ा कार्यकर्ता हमारे वरिष्ठों का मार्गदर्शन में और मजबूती प्राप्त करता है।