Sunday, 31 July 2016

Khandwa news-बी-ग्रुप के ऑडिशन में 26 प्रतिभागियों का चयन

खंडवा। पल-पल दिल के पास तुम रहती हो, तेरे जैसे यार कहां, मेरी भीगी-भीगी पलकों, जिया-जिया रे, घुंघरू की तरह बजता ही, मुस्कुराने की वजह तुम, रिमझिम गिरे सावन, हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में जैसे शानदार नगमों की प्रस्तुति किशोर दा के माता-पिता की याद में बना गौरीकुंज सभागृह तालियों से गूंज उठा। 5 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं ने किशोर, मुकेश, मो. रफी एवं लता के गाए गीतों के साथ अन्य गायकों के गीत गाए तो निर्णायक भी हतप्रभ रह गए और मार्क देने में भी उन्हें सोचना पड़ा।

 किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी किशोर दा के जन्मदिवस के अवसर पर किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के तत्वावधान में बैंक आफ इंडिया वाईस आफ खंडवा 2016 गायन प्रतियोगिता के बी-ग्रुप में 18 वर्ष से कम उम्र के 62 प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुति दी जिसमें निर्णायक विवेक दीक्षित, सुनिल सोमानी, मनोज लाड़ ने 26 प्रतिभागियों का चयन क्वार्टर फायनल के लिए किया। सोमवार 1 जुलाई को प्रात: 10 बजे गौरीकुंज सभागृह में बी-ग्रुप की इन प्रतिभागियों का क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा। वहीं ए-ग्रुप का क्वार्टर फायनल मुकाबला दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। प्रतियोगिता के प्रभारी आशीष चटकेले ने बताया कि पिछले वर्ष के सी-ग्रुप के सेमी फाइनल चयनित प्रतियोगी इस प्रतियोगिता में सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश ले सकते हैं। ऑडिशन के दौरान सर्व प्रथम देश के महान गायक कलाकार मो. रफी की पुण्यतिथि पर उनको याद किया गया एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर गीतों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अतिथि के रूप में सीएसपी शेषनारायण तिवारी, एसडीएम शाश्वत शर्मा, लुकमान मसूद, राजेन्द्र दुबे, विपिन अवस्थी के साथ किशोर प्रेरणा मंच के अध्यक्ष रणवीरसिंह चावला, आशीष चटकेले, नारायण बाहेती, सुनील सकरगाये, शरद जैन, प्रवक्ता सुनील जैन, टेबुलेटर सुरेन्द्रसिंह सोलंकी, लक्ष्मणसिंह चौहान, प्रशांत रामस्नेही, भूपेन्द्र सिंह चौहान, ओपी गायकवाड़, मनोहर शामनानी, चंद्रशेखर मिश्रा, मंगलेश शर्मा, राकेश पाठक, विजय सोनी, हरदीप छाबड़ा, एनके दवे सहित बड़ी संख्या में संगीत व किशोर प्रेमी उपस्थित थे। संचालन भूपेन्द्र सिंह चौहान ने किया एवं आभार प्रभारी आशीष चटकेले ने माना।
मान्यवर,
-Posted by jaishreedadajiworldnews.com