खंडवा (नि.प्र.):- भा.ज.पा. नेता, लोकतंत्र सेनानी डा.पुण्डलिकराव निधन पर पोस्टमेन कालोनी मे एक षोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमे सभी राजनैतिक संगठनो, सामाजिक संस्थाओ एवं कर्मचारी युनियन नेताओ ने उनके निवास पर आयोजित षोक सभा मे श्रद्धांजलि अर्पित की। बिषप डा. दुरईराज भी श्रद्धासुमन करने पहुंचे।
स्व.डा.निकम श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रमोद जैन, बाबुलाल कदम, जे.पी. अटूट, विनोद देषपोड, एम.एल.राय, षिवसेना अध्यक्ष गणेष भावसार ने डा. निकम को गरीबो का हमदर्द बताते हुए उनके जुझारूपन, दबंगता का भी स्मरण किया। कर्मचारी युनियन, पेंषनर्स क्लब, मराठा समाज, सिंधी समाज, बाबा साहेब अम्बेडकर स्मारक समिति, लोकतंत्र सेनानी संघ, भा.ज.पा. एवं बसपा की और से भी श्रद्धासुमन अर्पित किये। दलित समाज एवं भाजपा से जुडे डा.निकम को सभी समाजो, राजनैतिक पार्टियो द्वारा श्रद्धांजलि दिया जाना उनके बहुआयामी व्यक्तित्व का घोतक है। षोकसभा मे मनोहर षामनानी, लव जोषी, मुरली कोडवानी, चंद्रहास खेडेकर सहित षासकीय कर्मचारी, अधिकारी भी उपस्थित थे।- (प्रमोद जैन)
POSTED BY -jaishreedadajiworldnews.com
स्व.डा.निकम श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रमोद जैन, बाबुलाल कदम, जे.पी. अटूट, विनोद देषपोड, एम.एल.राय, षिवसेना अध्यक्ष गणेष भावसार ने डा. निकम को गरीबो का हमदर्द बताते हुए उनके जुझारूपन, दबंगता का भी स्मरण किया। कर्मचारी युनियन, पेंषनर्स क्लब, मराठा समाज, सिंधी समाज, बाबा साहेब अम्बेडकर स्मारक समिति, लोकतंत्र सेनानी संघ, भा.ज.पा. एवं बसपा की और से भी श्रद्धासुमन अर्पित किये। दलित समाज एवं भाजपा से जुडे डा.निकम को सभी समाजो, राजनैतिक पार्टियो द्वारा श्रद्धांजलि दिया जाना उनके बहुआयामी व्यक्तित्व का घोतक है। षोकसभा मे मनोहर षामनानी, लव जोषी, मुरली कोडवानी, चंद्रहास खेडेकर सहित षासकीय कर्मचारी, अधिकारी भी उपस्थित थे।- (प्रमोद जैन)
POSTED BY -jaishreedadajiworldnews.com