Saturday, 3 September 2016

KHANDWA GOVT NEWS: युवा अपना लक्ष्य खुद तय करें-कलेक्टर श्रीमती स्वाति नायक

खण्डवा 3 सितम्बर 2016 - व्यक्ति के जीवन की सही दिषा उसकी युवा अवस्था में ही तय होती है।  विद्यार्थी अपना लक्ष्य खुद तय करें कि उन्हें क्या करना है। विद्यार्थी देष का भविष्य हैं , देष के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है। यह बात कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने शनिवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज में शपथ विधि समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम में उन्होनें छात्र संघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री चन्द्रषेखर ढबू सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री जी.जी. संनखेरे ने किया,  आभार प्रदर्षन डॉ.एन.के दीक्षित ने किया।
कलेक्टर श्रीमती नायक ने इस अवसर पर अपने विद्यार्थी जीवन के दिन याद करते हुए कहा कि जितनी खुषी उन्हें कलेक्टर के पद पर कार्यभार करते हुए नहंी हुई थी, उससे अधिक खुषी विद्यार्थी जीवन में छात्र संघ के शपथ विधि कार्यक्रम पदभार ग्रहण करते हुई थी। उन्होनें कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य खुद तय करें अपने माता-पिता के सपनों या दोस्तों सेे प्रतियोगिता, डर या दोस्तों से ईष्या के आधार पर तय ना करें। उन्होनें कहा कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव से अधिकतम प्रयास करते हुए कार्य करें, बार-बार हारकर भी जीतने की आस ना छोडने की चाह विद्यार्थियों में होनी चाहिए। कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा कि सफलता आदमी को आगे बढ़ाती है जबकि असफलता रोकती है। लेकिन असफलता से जो ना रूके वही व्यक्ति पुनः सफल होता है। कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा कि नारी शक्ति खुद ही सषक्त है उसे केवल अपनी शक्ति पहचानने की आवष्यकता है। उन्होनें कहा कि जिले की महिलाओं, बालिकाओं व युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिये वे हर संभव प्रयास करेंगी।

खण्डवा 3 सितम्बर 2016 - आगामी दिनों में गणेषोत्सव व ईदुज्जुहा पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों व अन्य जिलाधिकारियों तथा सहायक अधिकारियों को शामिल करते हुए विभिन्न दल बनाये गये है। यह सभी अधिकारी पर्व के दौरान अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों का लगातर भ्रमण करें तथा कानून व्यवस्था पर नजर रखें। अपने क्षेत्र में होने कोई भी छोटी बड़ी घटनाओं की जानकारी जिला प्रषासन को दे तथा सभी घटनाओं के फोटो व वीडियों अपने मोबाइल से लेते रहे। यह निर्देष कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीना नायक ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित पुलिस अधिकारियों, कार्यपालिक दण्डाधिकारियों व नियुक्त दलों में पदस्थ अन्य अधिकारियों की बैठक में दिये। बैठक में सहायक कलेक्टर सुश्री अदिती गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खान्डेल, एसडीएम खण्डवा श्री शास्वत शर्मा सी एस पी श्री एस एन तिवारी  भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में कहा कि सभी नियुक्त अधिकारी अपने क्षेत्र में तैयार हो रही गणेषोत्सव की झांकिया की विषय वस्तु अभी से देख ले कि कोई क्षेत्र में विवादास्पद विषय पर झांकिया तो तैयार नही हो रही है। उन्होनें लोक सेवा जिला प्रबंधक श्री शेलेन्द्र जादम को निर्देष दिये कि त्यौहारों को देखते हुए एक नया व्हाटसअप गु्रप बनाकर ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों के नंबर जोड़ दे तथा सभी अधिकारियों को उस व्हाटसगु्रप में गणेेषोत्सव के दौरान उनके क्षेत्रों में होने वाली हर छोटी-बड़ी घटनाओं के फोटो व वीडियो अपलोड करने को कहा, ताकि जरुरत पडने पर ये फोटो व वीडियो सबूत के बतौर जांच में काम आ सकें। कलेक्टर श्रीमती नायक ने गणेषोत्सव के दौरान धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेष लागू है उत्सव के दौरान म्यूजिक सिस्टम, जुलूसों के आयोजन की अनुमति संबंधित आयोजक को अपने क्षेत्र के एसडीएम से लेनी होगी। उन्होनें कहा कि प्रत्येक सेक्टर में शांति व्यवस्था सुनिष्चित करने का दायित्व संबंधित सेक्टर अधिकारी का होगा। झांकियों के दौरान बिजली व साफ सफाई सम्बंधी कोई भी समस्या आने पर वे नगर निगम व विद्युत कम्पनी के अधिकारियों से संपर्क कर समस्या का निराकरण करें। एसडीएम श्री शर्मा ने कहा कि फेसबुक व व्हाटसप पर भड़काने वाले मेसेज व फोटो भेजने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
इकोफ्रेन्डली गणेष प्रतिमाऐं स्थापित करने वाले आयोजकों होगा सम्मान
कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में कहा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाऐ ंना बनाई जाये इसके लिये प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होनें कहा कि गणेषोत्सव में जिन पांडालों में मिट्टी से बनी ईको फ्रेन्डली प्रतिमाऐं स्थापित की जायेंगी उनके आयोजकों को गणेषोत्सव के बाद कार्यक्रम आयोजित कर उसमें सम्मानित किया जायेगा।
सड़ियापानी के स्वास्थ्य शिविर में 33 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी
खण्डवा 03 सितम्बर 2016 - विकास खण्ड हरसूद के ग्राम सड़ियापानी में शुक्रवार को 323 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क इलाज किया गया जिसमें 33 गर्भवती माताओं की एच.आई.व्ही जांच व हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप शुगर आदि की जांच की गई। षिविर में  4 गर्भवती महिलाओं को हाई रिस्क चिन्हांकित किया तथा 15 मोतियाबिंद के मरीज खाजे गये,  कम वज़न वाले 14 बच्चों का इलाज किया गया । शिविर में परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एन.क.े सेठिया, डॉ. आशिषराज मिश्रा, महिला चिकित्सक डॉ. नीलम मिश्रा, बी.एम.ओ. डॉ. महेश जैन, डॉ. अंसारी आर.बी.एस.के. चिकित्सक और पेरामेडिकल स्टॉफ व्दारा सेवायें दी गई साथ ही शिविर में शासन की जनकल्याकारी योजनाओं एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की पम्पलेट भी ग्रामीणों को वितरण कर स्वास्थ्य संबंधी समझाईश दी गई ।
-Posted By www.jaishreedadajiworldnews.com