खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत नागरिकों को चिन्हित सेवाएं समय सीमा में उपलब्ध कराने की गारंटी प्रदेष सरकार ने दी हैं। इस अधिनियम के तहत जो अधिकारी नागरिकों को समय सीमा में सेवाएं उपलब्ध नहीं कराते हैं, उन्हें 250 रूपये प्रतिदिन के मान से अर्थदण्ड से दण्डित किये जाने का प्रावधान भी इस अधिनियम में किया गया हैं। उल्लेखनीय हैं कि हरसूद के विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री महेष जैन ने ग्राम भराडी रैयत निवासी नेकराम को प्रसूति सहायता योजना का लाभ देने में देरी की, जिस पर कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने बी.एम.ओ. डॉ. जैन को कारण बताओ नोटिस जारी कर 2 दिवस में जवाब चाहा हैं। जवाब संतोषप्रद न पाये जाने की स्थिति में डॉ. जैन पर अधिनियम के तहत अर्थदण्ड आरोपित किया जायेगा।
नवोदय विद्यालय की प्रवेष परीक्षा के लिए आवेदन 16 सितम्बर तक जमा करें
खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - नवोदय विद्यालय पंधाना की कक्षा 6 वीं में प्रवेष के लिए आगामी 8 जनवरी 2017 को प्रवेष परीक्षा विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन निकटतम विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय में 16 सितम्बर तक जमा कर सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा 5वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय के प्राचार्य श्री जे. लाल ने बताया कि ये आवेदन जिला षिक्षा अधिकारी अथवा विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी अथवा नवोदय विद्यालय पंधाना के कार्यालय से निःषुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।
विषेष चैकिंग अभियान में 9 वाहनों से वसूलें 16,500 रू.
खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - रविवार को अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील गौड़ के मार्गदर्षन में वाहनों के विषेष चैकिंग अभियान के दौरान सिहाड़ा एवं मूंदी रोड पर कुल 73 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान कुल 9 वाहनों से 16,500 रूपये का राजस्व वसूल किया गया। इनमें 1 वाहन से प्रेषर हार्न के संबंध में 500 रूपये, प्रदूषण प्रमाण पत्र न पाये जाने पर 7 वाहनों से 11,000 रूपये तथा बिना परमिट वाहन संचालन पर टेक्सी बोलेरो से 5000 रूपये का राजस्व वसूला गया हैं।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए आवेदन 15 तक आमंत्रित
खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - एकीकृत बाल विकास परियोजना ग्रामीण द्वारा ग्राम मातपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का पद रिक्त हैं तथा ग्राम बलियातुला, माथनी बुर्जुग व जामली मूंदी में सहायिका का मानसेवी पद रिक्त हैं। इसके लिए इच्छुक महिलाएं 15 सितम्बर तक अपने आवेदन पोस्टमेन कॉलोनी माता चौक स्थित परियोजना कार्यालय में कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय में जमा करा सकते हैं।
कीटनाषक विक्रय पंजीयन आदेष निलंबित
खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - पंधाना रोड स्थित श्रीकृष्ण एग्रो एजेंसी द्वारा अमानक कीटनाषक बेचने पर उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे ने एजेंसी का कीटनाषक विक्रय पंजीयन आदेष निलंबित कर दिया हैं। श्री चौरे ने बताया कि एजेंसी द्वारा अरिस्टा लाईफ साईंस इण्डिया लिमिटेड मुम्बई के द्वारा निर्मित कीटनाषक औषधि देवी सल्फर का विक्रय किया जा रहा था, जिसका परीक्षण जबलपुर की प्रयोगषाला में कराये जाने पर वह अमानक स्तर का पाया गया, जिस पर यह कार्यवाही की गई हैं।
गणेष उत्सव के दौरान विद्युत सुरक्षा के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगी
खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने गणेष चतुर्थी से अनंत चतुदर्षी तक की अवधि में गणेष स्थापना के लिए बनाये गए पंडालों में विद्युत फिटिंग का परीक्षण कर उसकी गुणवत्ता सुनिष्चित करने के उद्देष्य से कार्यपालन यंत्री विद्युत सुरक्षा श्री अरूण श्रीवास्तव व सहायक यंत्री श्री डी.के. जोषी की ड्यूटी लगाई हैं। इन दोनों अधिकारियों को निर्देष दिए गए हैं कि वे विद्युत की वायरिंग के साथ साथ विद्युत के कनेक्षन की वैधता की जांच भी करें।
किषोर न्याय बोर्ड के 2, बाल कल्याण समिति के 5 सदस्यों के लिए आवेदन आमंत्रित
खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - महिला सषक्तिकरण विभाग के तहत संचालित किषोर न्याय बोर्ड के 2 सदस्यों तथा बाल कल्याण समिति के 5 सदस्यों का चयन किया जाना हैं, यह चयन आगामी 3 वर्षो के लिए होगा। जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रीता नाथ ने बताया कि यह आवेदन जनपद पंचायत खण्डवा परिसर में स्थित जिला महिला सषक्तिकरण कार्यालय में कार्यालयीन समय मंे 19 सितम्बर तक जमा कराये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किषोर न्याय बोर्ड के लिए आवेदक की आयु 35 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा बाल कल्याण षिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कम से कम 7 वर्ष का सक्रिय अनुभव होना चाहिए। आवेदक मनोविज्ञान अथवा मनोरोग विज्ञान या सामाजिक विज्ञान में स्नातकोत्तर या विधि स्नातक होना चाहिए। इस पद के लिए सेवानिवृत्त षिक्षक , चिकित्सक व लोकसेवक भी आवेदन कर सकते है।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/सदस्य पद के लिए भी आवेदक को संबंधित क्षेत्र में 7 वर्ष का अनुभव होना चाहिए तथा बाल विकास षिक्षा समाजषास्त्र, मनोविज्ञान, अपराध शास्त्र, स्नोतकोत्तर की उपाधि या विधि स्नातक होना चाहिए। इस पद के लिए बाल कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय षिक्षक, चिकित्सक या लोक सेवक जिनकी आयु 35 से 65 वर्ष के बीच हो वे आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जनपद पंचायत खण्डवा परिसर में स्थित जिला महिला सषक्तिकरण कार्यालय मंे कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना संबंधी बैठक सम्पन्न
खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की नोडल अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर सुश्री अदिति गर्ग ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में संचालित समस्त गैस डीलरो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उपस्थित जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने गैस एजेन्सियों द्वारा उपभोक्ताओं को जारी किये गये गैस कनेक्षनों की एजेन्सीवार जानकारी दी गई, जिस पर सहायक कलेक्टर सुश्री गर्ग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गैस कनेक्षन वितरण का कार्य में प्रगति लाने के लिये सभी गैस डीलरो को निर्देष दिये गये। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री कोठारे ने बताया कि जिले में जितने हितग्राहियों के नाम एस.ई.सी.सी. की सर्वे सूची में आ गये हैं उनके फार्म प्रिन्ट करवाकर संबंधित ग्राम पंचायत के विक्रेता को प्रदाय कर दिये गये हैं, जिनकों पूर्ण करने का कार्य विक्रेता कर रहे हैं।
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री कोठारे ने बताया कि एस.ई.सी.सी. की सूची के अनुसार जिले को 1,29000 का लक्ष्य उज्जवला योजना मंे दिया गया हैं। इस संबंध में बैंको को भी लिखा गया है कि उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए बैंक में उनका खाता प्राथमिकता के आधार पर खोलें। नगरीय निकाय के हितग्राही नगर निगम या नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही अपनी राषन दुकान या ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर उज्जवला योजना का फार्म भरकर जमा करें। उज्जलवा योजना के अंतर्गत ‘‘प्रथम आवे प्रथम पावें‘‘ की तर्ज पर स्कीम संचालित हैं। हितग्राही समय से इसका लाभ उठावे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्षन लेने वाले उपभोक्ता का राषन बंद नहीं होगा।
षिक्षक दिवस पर गुरूजनों का हुआ सम्मान
खण्डवा 5 सितम्बर, 2016 - विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने कहा है कि राज्य शासन शिक्षकों के सम्मान और कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है। हाल के वर्षों में शिक्षकों के हित में अनेक निर्णय लिये हैं। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि आज सौभाग्य और सुखद संयोग है कि गणेश चतुर्थी एवं शिक्षक दिवस एक साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी को गणेष चतुर्थी पर्व की शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि श्री वर्मा स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर महापौर खण्डवा श्री सुभाष कोठारी व कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक के साथ सभागृह में बैठे एक-एक षिक्षक का उसकी सीट पर ही जाकर शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेट कर सम्मान किया। समारोह में जिले के विभिन्न षिक्षकों के साथ साथ कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पी.पी. शास्त्री, पॉलीटेकनिक कॉलेज के प्राचार्य श्री चन्द्रषेखर ढबू व कला एवं संस्कृति महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय जैन सहित विभिन्न शिक्षकों का मंच पर भी सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में महापौर श्री कोठारी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेष सरकार ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता का दर्जा दिया है, यह अपने आप में बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि मैं आज शिक्षकों का सम्मान नहीं कर रहा अपितु स्वयं सम्मानित हो रहा हूँ। शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है इस नाते शिक्षक समाज का यह दायित्व है कि भावी पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान भी बनाएँ। भावी-पीढ़ी गुरूवचन को आत्मसात कर जीवन धन्य करें।
कलेक्टर श्रीमती नायक ने इस अवसर पर उपस्थित षिक्षकों से कहा कि वे अपने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ायें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में षिक्षक बच्चों में अच्छे संस्कार डालें ताकि वे बड़े होकर सभ्य व संस्कारवान बनें एवं अपने परिवार व देष के विकास में योगदान दे। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले व माखनलाल चतुर्वेदी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पुष्पलता केसरी सहित जिले के षिक्षकगण मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन नगर निगम अध्यक्ष श्री रामगोपाल शर्मा ने किया।
इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्षनी
खण्डवा 5 सितम्बर, 2016 - स्कूल षिक्षा विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत 6 से 8 सितम्बर तक विज्ञान प्रदर्षनी का आयोजन स्थानीय श्री रायचंद नागडा षासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया जायेगा। इस प्रदर्षनी का षुभारम्भ 6 सितम्बर को दोपहर 2 बजे होगा। षुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री सुभाष कोठारी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर विषिष्ट अतिथि के रुप में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्रीमती योगिता सिंह बोरकर, व मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे।
जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि आगामी 8 सितम्बर को आयोजित होने वाले समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पुष्पलता केसरी करेंगी। जबकि मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. पी.पी. शास्त्री उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर विषिष्ट अतिथि के रुप में एकलव्य पालीटेकनिक कालेज हरसदू के प्राध्यापक डॉ. आर.एस. सिसोदिया भी उपस्थित रहेंगे।
-Posted By www.jaishreedadajiworldnews.com
नवोदय विद्यालय की प्रवेष परीक्षा के लिए आवेदन 16 सितम्बर तक जमा करें
खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - नवोदय विद्यालय पंधाना की कक्षा 6 वीं में प्रवेष के लिए आगामी 8 जनवरी 2017 को प्रवेष परीक्षा विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन निकटतम विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय में 16 सितम्बर तक जमा कर सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा 5वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय के प्राचार्य श्री जे. लाल ने बताया कि ये आवेदन जिला षिक्षा अधिकारी अथवा विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी अथवा नवोदय विद्यालय पंधाना के कार्यालय से निःषुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।
विषेष चैकिंग अभियान में 9 वाहनों से वसूलें 16,500 रू.
खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - रविवार को अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील गौड़ के मार्गदर्षन में वाहनों के विषेष चैकिंग अभियान के दौरान सिहाड़ा एवं मूंदी रोड पर कुल 73 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान कुल 9 वाहनों से 16,500 रूपये का राजस्व वसूल किया गया। इनमें 1 वाहन से प्रेषर हार्न के संबंध में 500 रूपये, प्रदूषण प्रमाण पत्र न पाये जाने पर 7 वाहनों से 11,000 रूपये तथा बिना परमिट वाहन संचालन पर टेक्सी बोलेरो से 5000 रूपये का राजस्व वसूला गया हैं।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए आवेदन 15 तक आमंत्रित
खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - एकीकृत बाल विकास परियोजना ग्रामीण द्वारा ग्राम मातपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का पद रिक्त हैं तथा ग्राम बलियातुला, माथनी बुर्जुग व जामली मूंदी में सहायिका का मानसेवी पद रिक्त हैं। इसके लिए इच्छुक महिलाएं 15 सितम्बर तक अपने आवेदन पोस्टमेन कॉलोनी माता चौक स्थित परियोजना कार्यालय में कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय में जमा करा सकते हैं।
कीटनाषक विक्रय पंजीयन आदेष निलंबित
खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - पंधाना रोड स्थित श्रीकृष्ण एग्रो एजेंसी द्वारा अमानक कीटनाषक बेचने पर उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे ने एजेंसी का कीटनाषक विक्रय पंजीयन आदेष निलंबित कर दिया हैं। श्री चौरे ने बताया कि एजेंसी द्वारा अरिस्टा लाईफ साईंस इण्डिया लिमिटेड मुम्बई के द्वारा निर्मित कीटनाषक औषधि देवी सल्फर का विक्रय किया जा रहा था, जिसका परीक्षण जबलपुर की प्रयोगषाला में कराये जाने पर वह अमानक स्तर का पाया गया, जिस पर यह कार्यवाही की गई हैं।
गणेष उत्सव के दौरान विद्युत सुरक्षा के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगी
खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने गणेष चतुर्थी से अनंत चतुदर्षी तक की अवधि में गणेष स्थापना के लिए बनाये गए पंडालों में विद्युत फिटिंग का परीक्षण कर उसकी गुणवत्ता सुनिष्चित करने के उद्देष्य से कार्यपालन यंत्री विद्युत सुरक्षा श्री अरूण श्रीवास्तव व सहायक यंत्री श्री डी.के. जोषी की ड्यूटी लगाई हैं। इन दोनों अधिकारियों को निर्देष दिए गए हैं कि वे विद्युत की वायरिंग के साथ साथ विद्युत के कनेक्षन की वैधता की जांच भी करें।
किषोर न्याय बोर्ड के 2, बाल कल्याण समिति के 5 सदस्यों के लिए आवेदन आमंत्रित
खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - महिला सषक्तिकरण विभाग के तहत संचालित किषोर न्याय बोर्ड के 2 सदस्यों तथा बाल कल्याण समिति के 5 सदस्यों का चयन किया जाना हैं, यह चयन आगामी 3 वर्षो के लिए होगा। जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रीता नाथ ने बताया कि यह आवेदन जनपद पंचायत खण्डवा परिसर में स्थित जिला महिला सषक्तिकरण कार्यालय में कार्यालयीन समय मंे 19 सितम्बर तक जमा कराये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किषोर न्याय बोर्ड के लिए आवेदक की आयु 35 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा बाल कल्याण षिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कम से कम 7 वर्ष का सक्रिय अनुभव होना चाहिए। आवेदक मनोविज्ञान अथवा मनोरोग विज्ञान या सामाजिक विज्ञान में स्नातकोत्तर या विधि स्नातक होना चाहिए। इस पद के लिए सेवानिवृत्त षिक्षक , चिकित्सक व लोकसेवक भी आवेदन कर सकते है।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/सदस्य पद के लिए भी आवेदक को संबंधित क्षेत्र में 7 वर्ष का अनुभव होना चाहिए तथा बाल विकास षिक्षा समाजषास्त्र, मनोविज्ञान, अपराध शास्त्र, स्नोतकोत्तर की उपाधि या विधि स्नातक होना चाहिए। इस पद के लिए बाल कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय षिक्षक, चिकित्सक या लोक सेवक जिनकी आयु 35 से 65 वर्ष के बीच हो वे आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जनपद पंचायत खण्डवा परिसर में स्थित जिला महिला सषक्तिकरण कार्यालय मंे कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना संबंधी बैठक सम्पन्न
खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की नोडल अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर सुश्री अदिति गर्ग ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में संचालित समस्त गैस डीलरो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उपस्थित जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने गैस एजेन्सियों द्वारा उपभोक्ताओं को जारी किये गये गैस कनेक्षनों की एजेन्सीवार जानकारी दी गई, जिस पर सहायक कलेक्टर सुश्री गर्ग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गैस कनेक्षन वितरण का कार्य में प्रगति लाने के लिये सभी गैस डीलरो को निर्देष दिये गये। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री कोठारे ने बताया कि जिले में जितने हितग्राहियों के नाम एस.ई.सी.सी. की सर्वे सूची में आ गये हैं उनके फार्म प्रिन्ट करवाकर संबंधित ग्राम पंचायत के विक्रेता को प्रदाय कर दिये गये हैं, जिनकों पूर्ण करने का कार्य विक्रेता कर रहे हैं।
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री कोठारे ने बताया कि एस.ई.सी.सी. की सूची के अनुसार जिले को 1,29000 का लक्ष्य उज्जवला योजना मंे दिया गया हैं। इस संबंध में बैंको को भी लिखा गया है कि उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए बैंक में उनका खाता प्राथमिकता के आधार पर खोलें। नगरीय निकाय के हितग्राही नगर निगम या नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही अपनी राषन दुकान या ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर उज्जवला योजना का फार्म भरकर जमा करें। उज्जलवा योजना के अंतर्गत ‘‘प्रथम आवे प्रथम पावें‘‘ की तर्ज पर स्कीम संचालित हैं। हितग्राही समय से इसका लाभ उठावे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्षन लेने वाले उपभोक्ता का राषन बंद नहीं होगा।
षिक्षक दिवस पर गुरूजनों का हुआ सम्मान
खण्डवा 5 सितम्बर, 2016 - विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने कहा है कि राज्य शासन शिक्षकों के सम्मान और कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है। हाल के वर्षों में शिक्षकों के हित में अनेक निर्णय लिये हैं। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि आज सौभाग्य और सुखद संयोग है कि गणेश चतुर्थी एवं शिक्षक दिवस एक साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी को गणेष चतुर्थी पर्व की शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि श्री वर्मा स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर महापौर खण्डवा श्री सुभाष कोठारी व कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक के साथ सभागृह में बैठे एक-एक षिक्षक का उसकी सीट पर ही जाकर शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेट कर सम्मान किया। समारोह में जिले के विभिन्न षिक्षकों के साथ साथ कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पी.पी. शास्त्री, पॉलीटेकनिक कॉलेज के प्राचार्य श्री चन्द्रषेखर ढबू व कला एवं संस्कृति महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय जैन सहित विभिन्न शिक्षकों का मंच पर भी सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में महापौर श्री कोठारी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेष सरकार ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता का दर्जा दिया है, यह अपने आप में बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि मैं आज शिक्षकों का सम्मान नहीं कर रहा अपितु स्वयं सम्मानित हो रहा हूँ। शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है इस नाते शिक्षक समाज का यह दायित्व है कि भावी पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान भी बनाएँ। भावी-पीढ़ी गुरूवचन को आत्मसात कर जीवन धन्य करें।
कलेक्टर श्रीमती नायक ने इस अवसर पर उपस्थित षिक्षकों से कहा कि वे अपने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ायें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में षिक्षक बच्चों में अच्छे संस्कार डालें ताकि वे बड़े होकर सभ्य व संस्कारवान बनें एवं अपने परिवार व देष के विकास में योगदान दे। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले व माखनलाल चतुर्वेदी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पुष्पलता केसरी सहित जिले के षिक्षकगण मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन नगर निगम अध्यक्ष श्री रामगोपाल शर्मा ने किया।
इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्षनी
खण्डवा 5 सितम्बर, 2016 - स्कूल षिक्षा विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत 6 से 8 सितम्बर तक विज्ञान प्रदर्षनी का आयोजन स्थानीय श्री रायचंद नागडा षासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया जायेगा। इस प्रदर्षनी का षुभारम्भ 6 सितम्बर को दोपहर 2 बजे होगा। षुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री सुभाष कोठारी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर विषिष्ट अतिथि के रुप में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्रीमती योगिता सिंह बोरकर, व मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे।
जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि आगामी 8 सितम्बर को आयोजित होने वाले समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पुष्पलता केसरी करेंगी। जबकि मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. पी.पी. शास्त्री उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर विषिष्ट अतिथि के रुप में एकलव्य पालीटेकनिक कालेज हरसदू के प्राध्यापक डॉ. आर.एस. सिसोदिया भी उपस्थित रहेंगे।
-Posted By www.jaishreedadajiworldnews.com