Tuesday, 16 August 2016

khandwa news- धूमधाम से निकली कावड यात्रा

खंडवा । श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शहर की सुख-शांती एवं विकास की मनोकामना को लेकर शिवशक्ति कावड गांधी भवन से प्रारंभ हुई जो की इतवारा बाजार स्थित महादेवगढ पर सम्पन्न हुई इस यात्रा में केदारनाथ से लाया गया गंगाजल महादेवगढ के शिवजी को चढाया गया । यात्रा का विभिन्न स्थानों पर शहरवासीयों द्वारा स्वागत किया गया। धूमधाम से निकाली गई कावड यात्रा में कांग्रेस नेता परमजीतसिंह नारंग, आलोक सिंह रावत, रिंकू सोनकर, विनोद यादव, अमित मिश्रा, लव जोशी, प्रितेश जैन, विशाल जैन, विशाल सोनी, ओम सिलावट, कपूर साहब, देवेन्द्र थीटे, सुरेश शिवा पंवार, अजय निरज, प्रमोद फुलमाली एवं अखिलेश बावनिया सहित सैकडो कांग्रेसजन उपस्थित थें।

-Posted By jaishreedadajiworldnews.com