खंडवा में नर्मदा जल सवा पैसे प्रति लीटर मिलेगा , ये बात महापौर सुभाष कोठारी ने मंगलवार दोपहर नागचून पर नगर निगम द्वारा आयोजित जलदेवी पूजा और सहभोज कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय के सामने कही।
प्रति व्यक्ति प्रति दिन पानी खपत 135 लीटर होती है विश्वा की DPR के अनुसार, तो लगभग 50 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति माह पानी के देने बढ़ेंगे, जो कि स्पष्ट तौर पर खंडवा की जनता को मारने जैसा है । वही विश्वा की बार बार पाइपलाइन टूटना और उस कार्यवाही न होना भी महापौर का विश्वा प्रेम दर्शाता है ।
ज्ञात हो की प्रोजेक्ट रिपॉर्ट में स्पष्ट तौर पर उल्लेख है कि पानी का संचालन एवं संधारण पच्चीस वर्ष के लिए विश्वा को करना था । ना योजना समय पर पूर्ण हो पाई ना शहर की जनता को 24x7 दिन पानी मिल पाया , पूरी गर्मी जनता पानी को तरसती रही ।
यहाँ यह बात भी समझने वाली है कि शहर में तो 225 किलोमीटर की नयी पाइप लाइन बिछवा लेंगे महापौर लेकिन चारखेड़ा से सर्किट हाउस तक जो पाइपलाइन बार बार टूट रही है उस पर क्या कार्यवाही करेंगे । अभी तीन पंप का प्रेशर झेलने में पाइपलाइन सक्षम
नहीं है वह छः पंप को कैसे सहन कर पायेगी । इस के ये महापौर को पूरे शहर को बुला कर दिखाना चाहिए की छः पंप पैट वह पाइपलाइन कैसे टिकेगी या उस पर भी लीपापोती कर दी जायेगी ।
कंसलटेंट कंपनी मेहता एसोसिएट भी नर्मदा जल योजना का बंटाधार करने में कम दोषी नहीं है , लेकिन पूर्व की तरह पूरा विश्वास मेहता एसोसिएट पर ही किया जा रहा है, जो की पूर्व की तरह पूरी योजना को गुमराह करती रहेगी ।
आम आदमी पुनः महापौर से मांग करती है कि नर्मदा जल से जुड़े सारे तथ्य जनता के सामने सार्वजनिक करें और बताएं की चारखेड़ा से खंडवा पानी इस पाइपलाइन से कैसे लाएंगे ।
आम आदमी पार्टी के दलजीत सिंह ने कहा कि पूर्व में नर्मदा जल 24x 7 देने के नाम पर पानी के बिल 50₹ से बढ़ा कर 200₹ कर चुकी है नगर निगम, अब अगर यह दरें पुनः बढाई गयी और पानी सवा रुपये प्रति लीटर होता है तो आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी और अनशन पर बैठेगी । अगर नगर निगम फिर भी नहीं माना तो आम आदमी पार्टी के सदस्य आमरण अनशन करेगें लेकिन शहर को सस्ता पानी ही दिलवाएंगे
Posted By www.jaishreedadajiworldnews.com
प्रति व्यक्ति प्रति दिन पानी खपत 135 लीटर होती है विश्वा की DPR के अनुसार, तो लगभग 50 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति माह पानी के देने बढ़ेंगे, जो कि स्पष्ट तौर पर खंडवा की जनता को मारने जैसा है । वही विश्वा की बार बार पाइपलाइन टूटना और उस कार्यवाही न होना भी महापौर का विश्वा प्रेम दर्शाता है ।
ज्ञात हो की प्रोजेक्ट रिपॉर्ट में स्पष्ट तौर पर उल्लेख है कि पानी का संचालन एवं संधारण पच्चीस वर्ष के लिए विश्वा को करना था । ना योजना समय पर पूर्ण हो पाई ना शहर की जनता को 24x7 दिन पानी मिल पाया , पूरी गर्मी जनता पानी को तरसती रही ।
यहाँ यह बात भी समझने वाली है कि शहर में तो 225 किलोमीटर की नयी पाइप लाइन बिछवा लेंगे महापौर लेकिन चारखेड़ा से सर्किट हाउस तक जो पाइपलाइन बार बार टूट रही है उस पर क्या कार्यवाही करेंगे । अभी तीन पंप का प्रेशर झेलने में पाइपलाइन सक्षम
नहीं है वह छः पंप को कैसे सहन कर पायेगी । इस के ये महापौर को पूरे शहर को बुला कर दिखाना चाहिए की छः पंप पैट वह पाइपलाइन कैसे टिकेगी या उस पर भी लीपापोती कर दी जायेगी ।
कंसलटेंट कंपनी मेहता एसोसिएट भी नर्मदा जल योजना का बंटाधार करने में कम दोषी नहीं है , लेकिन पूर्व की तरह पूरा विश्वास मेहता एसोसिएट पर ही किया जा रहा है, जो की पूर्व की तरह पूरी योजना को गुमराह करती रहेगी ।
आम आदमी पुनः महापौर से मांग करती है कि नर्मदा जल से जुड़े सारे तथ्य जनता के सामने सार्वजनिक करें और बताएं की चारखेड़ा से खंडवा पानी इस पाइपलाइन से कैसे लाएंगे ।
आम आदमी पार्टी के दलजीत सिंह ने कहा कि पूर्व में नर्मदा जल 24x 7 देने के नाम पर पानी के बिल 50₹ से बढ़ा कर 200₹ कर चुकी है नगर निगम, अब अगर यह दरें पुनः बढाई गयी और पानी सवा रुपये प्रति लीटर होता है तो आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी और अनशन पर बैठेगी । अगर नगर निगम फिर भी नहीं माना तो आम आदमी पार्टी के सदस्य आमरण अनशन करेगें लेकिन शहर को सस्ता पानी ही दिलवाएंगे
Posted By www.jaishreedadajiworldnews.com