Khandwa. छैगाँवमाखन स्थित शा.पो.मैं.बालक छात्रावास में संतुलन समाज सेवा समिति द्वारा सेवा निवृत 15 शिक्षको को राष्ट्र निर्माता सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधार्थियो द्वारा व समिति के सदस्यों ने शिक्षको का सम्मान कराटे हुए उन्हें श्रीफल,सम्मान पत्र,और पुष्प भेंट किये ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ट सामाजिक कार्यक्रता व् मीसा बंदी दशरथ कुशवाह,विशेष अतिथियों में नरेंद्र गोयल प्रदेश सचिव,जीतेन्द्र भालसे महासचिव,छात्रसंघ उपस्थित रहे । कर्यक्रम में स्वागत भाषण और शिक्षक की भूमिका पर उद्बोधन हरेराम जगताप दे दिया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रभु मसानी ने किया ।आभार डॉ महेंद्र पटेल ने माना ।
-Posted By JAI SHREE DADAJI@WORLD NEWS
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ट सामाजिक कार्यक्रता व् मीसा बंदी दशरथ कुशवाह,विशेष अतिथियों में नरेंद्र गोयल प्रदेश सचिव,जीतेन्द्र भालसे महासचिव,छात्रसंघ उपस्थित रहे । कर्यक्रम में स्वागत भाषण और शिक्षक की भूमिका पर उद्बोधन हरेराम जगताप दे दिया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रभु मसानी ने किया ।आभार डॉ महेंद्र पटेल ने माना ।
-Posted By JAI SHREE DADAJI@WORLD NEWS