Tuesday, 6 September 2016

KHANDWA PRESS NOTE:- सम्मान के उतर में दिया मार्गदर्शन

Khandwa.  छैगाँवमाखन स्थित शा.पो.मैं.बालक छात्रावास में संतुलन समाज सेवा समिति द्वारा सेवा निवृत 15 शिक्षको को राष्ट्र निर्माता सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधार्थियो द्वारा व समिति के सदस्यों ने शिक्षको का सम्मान कराटे हुए उन्हें श्रीफल,सम्मान पत्र,और पुष्प भेंट किये ।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ट सामाजिक कार्यक्रता व् मीसा बंदी दशरथ कुशवाह,विशेष अतिथियों में नरेंद्र गोयल प्रदेश सचिव,जीतेन्द्र भालसे महासचिव,छात्रसंघ उपस्थित रहे । कर्यक्रम में स्वागत भाषण और शिक्षक की भूमिका पर उद्बोधन हरेराम जगताप दे दिया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रभु मसानी ने किया ।आभार डॉ महेंद्र पटेल ने माना ।
-Posted By JAI SHREE DADAJI@WORLD NEWS