खंडवा। शिवसेना के पितृ पुरूष बाल ठाकरे की धर्म पत्नि मीनाताई की पुण्यतिथि पर जिले भर में श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतु कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नगर के चीराखदान क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर के पास शिवसैनिकों ने सुंदरकांड का पाठ किया एवं मीनाताई को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार, पीके भानुप्रिया, विक्की बाबा, अनिल गोयल, गोपाल धनसिंह, दिलीप वर्मा, शुभम राठौर, वतनराज आदि शिवसैनिक मौजूद थे। वहीं कालमुखी में मीनाताई की पुण्यतिथि पर शिवसैनिक टक्कू वर्मा, दिलीप केलकर, अनिल तंवर, सीताबाई आदि द्वारा फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी के साथ मूंदी में शुभम राठौर के नेतृत्व में मेन चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
-Source JAISHREE DADAJI@WORLD NEWS
इस अवसर पर शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार, पीके भानुप्रिया, विक्की बाबा, अनिल गोयल, गोपाल धनसिंह, दिलीप वर्मा, शुभम राठौर, वतनराज आदि शिवसैनिक मौजूद थे। वहीं कालमुखी में मीनाताई की पुण्यतिथि पर शिवसैनिक टक्कू वर्मा, दिलीप केलकर, अनिल तंवर, सीताबाई आदि द्वारा फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी के साथ मूंदी में शुभम राठौर के नेतृत्व में मेन चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
-Source JAISHREE DADAJI@WORLD NEWS